बिथरी विधानसभा अध्यक्ष की हत्या में शामिल मुल्जिमों की शीघ्र गिरफ़्तारी
विधान सभा अध्यक्ष चंद्रपाल पटेल की 28 जून को रात्रि में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी थाना इज़्ज़तनगर में मुकदमा दर्ज हुआ था पुलिस ने अबतक एक को गिरफ्तार किया है बाकी मुलजिम फरार है चंद्रपाल पटेल की हत्या का एक गवाह है उसे धमकी मिल रही है गवाह की जान को जान को खतरा है अपना दल( एस) ने जिला अधिकारी ओर एसएसपी ऑफिस में ज्ञापन दिया।