बरेली मंडल में व्रक्षारोपण अभियान को गति दी जाए : मंडलायुक्त श्री रणवीर प्रसाद
बरेली मंडल में व्रक्षारोपण अभियान को गति दी जाए : मंडलायुक्त श्री रणवीर प्रसाद
बरेली, 4 जून। मंडलायुक्त श्री रणवीर प्रसाद ने कहा कि व्रक्षारोपण अभियान को गति देने के लिए तत्काल उपाय करते हुए 14 जून तक गड्ढे तैयार कर लिए जाएं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर माइक्रोप्लान तैयार कर व्रक्षारोपण को गांव गांव में अभियान का रूप दिया जाए। उन्होंने कहा कि वन विभाग और अन्य विभागों को व्रक्षारोपण का लक्ष्य प्रत्येक दशा में पूरा करना होगा।
मंडलायुक्त आज अपने कार्यालय सभागार में व्रक्षारोपण से सम्बंधित मंडलीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में वन, क्रषि, ग्राम्य विकास विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि पौधे रोपने के बाद उनकी देखभाल के लिए वार्षिक प्लान तैयार किया जाए ताकि पौध सूखने न पाए, इस कार्य के लिए बजट की व्यवस्था भी की जाए। पौधों को रोपने के बाद उनकी देखभाल में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।
बैठक में मंडलायुक्त को वन विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि वन विभाग की नर्सरियों में करीब ढाई लाख पौधे तैयार हैं। जिन पौधों की मांग अधिक है, उदाहरण के लिए अमरूद, सागौन, यूकेलिप्टस आदि की पौध अधिक तैयार की गई है।
मंडलायुक्त को अवगत कराया गया कि पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर में ग्राम पंचायत स्तर पर माइक्रोप्लान तैयार कर लिया गया है। बरेली की भी सभी ग्राम पंचायतों में माइक्रोप्लान बना लिया गया है। इसी प्लान के अंतर्गत पौधों को रोपने का कार्य जुलाई के प्रथम सप्ताह में प्रारंभ कर दिया जाएगा। मंडलायुक्त ने कहा कि रोपने के लिए जो पौध उपलब्ध कराई जाए उसका साइज़ ऐसा होना चाहिए कि वे जल्दी जड़ जमा सकें। उन्होंने वन विभाग को निर्देशित किया कि पौध देते समय बताएं कि रोपने के लिए खाद और पेस्टीसाइड का इस्तेमाल कैसे किया जाना उचित होगा।
बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि व्रक्षारोपण के लिए बरेली मंडल में बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाया जाए कि पर्यावरण की स्वच्छता के लिए पेड़ पौधों का कितना महत्व होता है। मंडलायुक्त ने कहा कि पौधों की प्रजातियों की उपलब्धता सुनिश्चित करना वन विभाग का उत्तरदायित्व है।