बोले आयुक्त सभी पूजा पंडालों में लगेगी सीसीटीवी कैमरा, सोसल मीडिया पर रखी जाएगी खास नज़र
@कमिश्नर और आईजी पहुंचे जमुई,दुर्गापूजा के तैयारियों की किये समीक्षा
जमुई:-मंगलवार को मुंगेर प्रक्षेत्र के आयुक्त पंकज कुमार और डीआईजी जितेंद्र मिश्रा जमुई पहुँचे।और समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय कक्ष में पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किये।बैठक में मुख्य रूप से एसपी जगुनाथरेड्डी और डीएम धर्मेंद्र कुमार से दुर्गापूजा की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही पर्व को लेकर अबतक की तैयारी और कार्रवाई की जानकारी ली।और साथ ही विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर जिले भर में पुलिस बल व दंडाधिकारी की तैनाती करने का निर्देश दिया।समीक्षा के क्रम में मौके पर आयुक्त ने सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं पूजा समिति के वोलेन्टियर की सूची उपलब्ध कराने की बात कही।उन्होंने सोशल मीडिया पर कड़ी निगाह रखने की हिदायत दी।और किसी भी साम्प्रदाय विशेष के द्वारा विशेष धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने व एक विशेष समाज के फोटो पर कॉमेंट करने पर विशेष निगरानी रखने की बात कही।आयुक्त ने प्रतिमा स्थल व विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पूर्णतया रोक लगाने का निर्देश दिया।
———————————————————-
*विधि व्यवस्था को बनाये रखने का डीआईजी ने दिया निर्देश
वहीं डीआईजी जितेंद्र मिश्रा ने एसपी जगुन्नाथ रेड्डी को निर्देश दिया कि दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था व शांति बनाए रखने के लिए । अपराधियों के जमानत रद्द करने तथा न्यायालय से निर्गत वारंट पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में डीएम धर्मेंद्र कुमार, एसपी जगुन्नाथ रेड्डी, एडीएम कुमार संजय प्रसाद, एसडीओ लखिन्द्र पासवान सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
——————————————————-
*126 स्थलों पर तैनात किए जाएंगे दण्डाधिकारी,प्रशाशन की रहेगी पैनी नज़र:-डीएम
दुर्गा पूजा में किसी प्रकार की खलल उत्पन्न न हो इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। आयुक्त व डीआईजी के साथ बैठक में डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जिले के 126 स्थल को चिन्हित किया गया है जहां दण्डाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। जमुई प्रखंड में 16, खैरा में 11, सिकंदरा में 7, चंद्रदीप में 8, बरहट में 4, मलयपुर में 3, लक्ष्मीपुर में 13, गिद्धौर में 7, झाझा थानाक्षेत्र में 15 जगहों को चिन्हित किया गया है। इसी प्रकार सिमुलतला में 7, सोनो में 6, चरका पत्थर में 6, चकाई में 9 तथा चंद्रमण्डीह थानाक्षेत्र के 14 स्थलों पर दण्डाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती होगी।
———————————————————-
*20 अक्टूबर तक विसर्जन का दिया गया अल्टिमेटम:-एसडीओ
जिले भर में दुर्गा पूजा पण्डाल एवं स्थापना के लिए 54 समितियों को लाईसेंस निर्गत किया गया है। बैठक में इस आशय की जानकारी देते हुए एसडीओ लखिन्द्र पासवान ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन का कार्य 20 अक्टूबर को किया जाएगा। शहर में मुहर्रम के अवसर पर अखाड़ा, जुलूस निकालने हेतु प्रशासन द्वारा जिस मार्ग का लाईसेंस नहीं दिया गया, उस मार्ग से प्रतिमा विसर्जन का जुलूस भी नहीं निकलेगा। प्रतिमा विसर्जन के दौरान अस्त्र, शस्त्र अथवा नाराचित्र पोस्टर भी प्रदर्शित नहीं किए जाएंगे। विद्युत विभाग को प्रतिमा विसर्जन के दौरान नीचे लटक रहे बिजली के तार को दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया है।