बदलते मौसम में रखे सेहत का खास ध्यान
देश के मौसम में आए बदलाव की वजह से अचानक से लोगों के सेहत में भारी गिरावट देखी जाती है। कई बार एक बीमारी की दवाई लेते-लेते उसके साइड-इफेक्ट से दूसरी बीमारी शुरू हो जाती । इसी सोच के साथ सोमवार को आगरा अलीगढ़ रोड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयुष विभाग उत्तर प्रदेश के आयुष स्वास्थ्य जागरूता और चिकित्सा मेले का आयोजन किया गया ।
इस मेले के दौरान राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय प्रभारी डा- रूपकिशोर ने बताया, बदलते मौसम में स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए, दवाओं का सहारा लेना जरूरी हैं। दवाओं में भी उन दवाओं का प्रयोग किया जाए, जो स्वास्थ्य में फायदे की जगह नुकसान न पहुंचा दे। इसके लिए, होम्यापैथिक दवाओं में खसरा, चेचक, स्नोपाॅक्स आदि की दवा समय से ले ली जाए, तो इन बीमारियों का खतरा नहीं रहता ।
उन्होंने होम्योपैथिक दवाओं की ओर बढ रहे लोगों के रूझान को और मजबूत करने के लिए, इन दवाओं को मौसम के बदलते ही प्रयोग करने पर जोर दिया। मेला में बदलते मौसम के तहत होने वाली बीमारियों से बचाव की दवायें वितरित की गई। इस दौरान डा- गिरिवाला वाष्णेय, डा- महेश कुमार, फार्मासिस्ट नरेन्द्र सिंह चैहान, अनिल जैसवाल, आदि मौजूद रहे।