बदहाल कानून व्यवस्था , बढ़ते अपराध , महँगाई , बेरोजगारी को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल
समाजवादी पार्टी ने बदहाल कानून व्यवस्था , बढ़ते अपराध , महँगाई , बेरोजगारी , किसानों की समस्याओं , ठप्प विकास योजनाओं को लेकर प्रदेश व्यापी शांति पूर्ण धरना दिया किया ताकि प्रदेश की भाजपा सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित कर प्रदेश की इन जन समस्याओं से आम जनता को निजात मिल सके
किंतु इस सरकार ने निरंतर तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाते हुए इस ओर कोई ना तो ध्यान ही दिया बल्कि बिजली के दामों में बेतहाशा मूल्य बढोत्तरी एवं नए मोटर वाहन अधिनियम में कई गुना जुर्माना लगाकर इसकी आड़ में आम जनता का जमकर उत्पीड़न करने में जुट गई है साथ ही प्रदेश में भाजपा सरकार के दुलमुल रवैये से विभिन्न समस्याएँ उत्पन्न हो गई हैं जो कि निम्न प्रकार से हैं 01 – किसानों को समय से खाद एवं बीज उपलब्ध ना होना । 02 – बेरोज़गार युवक / युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध ना कराना । 03 – बिजली के दामों में बेतहाशा मूल्य बढोत्तरी से प्रदेश की जनता बेहाल । 04 – मोटर वाहन अधिनियम में जाने के नाम पर जनता से जमकर लूट एवं उत्पीड़न बंद हो । 05 – खादय पदार्थों में बेतहाशा महंगाई से जनता परेशान ( प्याज़ की आसमान छूती कीमतो से जनता की पहँच से दूर ) । 07 – पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से आम जनता परेशान । 08 – बलात्कार की बढ़ती घटनाएँ और बच्चियों के साथ दुष्कर्म की लगातार बढ़तीघटनाएँ चिंता का विषय । 09 – प्रदेश में खुले आम हो रही लूट एवं हत्याओं से पूरा प्रदेश यराया हुआ है आम जन में दहशत व्याप्त है । 10 – प्रदेश सरकार के ढलमुल रवैये के कारण टाचार का बढ़ावा मिला है प्रदेश सरकार कोई भी निका लाने में असफल हई है जिस कारण विकास ठप्प है ।