सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर योगी सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
बिजली के दामों में हुई बढ़ोतरी को लेकर बरेली में सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर जिला अध्यक्ष शुभलेश यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी के जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव ने राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन सोफा और कहां कि बिजली के दामों में हुई बढ़ोतरी से सफाई नाराज दिखे इससे आम इंसान की कमर टूटी इसी दौरान जिलाधिकारी को ना पाकर सपाइयों ने जिलाधिकारी के खिलाफ की नारेबाजी की कलेक्ट्रेट परिसर में सपाइयों के द्वारा नुकसान किए जाने से नाराज कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों को को अवगत कराया.उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा बिजली की दरों में अंधाधुंध वृद्धि किए जाने के विरोध में समाजवादी पार्टी आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देगी. वहीं बरेली में भी सपा कार्यकर्ता धरना देंगे. साथ ही राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंप बिजली दरों में की जा रही बढ़ोत्तरी को वापस लिए जाने की मांग करेंगे.
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शुभलेश यादव ने कहा है कि निकाय चुनाव के तुरन्त बाद भाजपा सरकार ने प्रदेश में विद्युत दरों में 63 फीसदी तक वृद्धि करके गरीबों एवं किसानों को गहरी आर्थिक चोट पहुंचाई है. ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की दरों में 63 फीसदी तक वृद्धि की गई है. इससे स्पष्ट है कि भाजपा सरकार किसान और गांव विरोधी सरकार है. प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ तो सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का झांसा दे रही है, दूसरी तरफ किसानों को महंगी बिजली खरीदने पर मजबूर कर रही है.