शोले के दोस्ती गीत पर एसपी साहेब की धांय-धांय, फिर ये तो होना ही था
बिहार में कानून का राज है ऐसे में हो सकता है कि सुशासन बाबू की नजर में कानून के रहनुमा की हर हरकत जायज हो जाए, लेकिन एक IPS और IAS की अपनी गरिमा होती है .वे देश की सर्वश्रेष्ठ लोक सेवक समझे जाते हैं लेकिन बिहार के कटिहार से जो जो सूचनाएं आई है, वह सभ्य संकेत से परे है .एक हकीकत वीडियो वायरल से बिहार में रक्षक ही कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आए.
बिहार के कटिहार में जिलाधिकारी (डीएम) और आरक्षी अधीक्षक (एसपी) के तबादले के बाद उनका विदाई समारोह मनाया जा रहा था। गीत-संगीत की महफिल सजी थी। इसी बीच एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन ने अचानक हवाई फायरिंग कर सनसनी मचा दी। एसपी ने दनादन फायरिंग कर पिस्टल का मैगजीन खाली कर दिया। घटना कटिहार के रेलवे गोल्फ मैदान में हुई। फिर, पुलिस मुख्यालय को घटना का संज्ञान लेना ही था, उसने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार गोल्फ मैदान में एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन और डीएम मिथिलेश मिश्र विदाई समारोह के दौरान गाना गाते हुए डांस कर रहे थे। इसी दौरान फिल्म शोले के गीत ‘ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे’ पर दोनों को जोश आ गया। फिर क्या था, एसपी ने अपनी पिस्टल निकाली और करने लगे फायरिंग।
मुख्यालय ने की कार्रवाई
घटना के बाद बैकफुट पर आए पुलिस महकमा ने कार्रवाई की है। पुलिस मुख्यालय के एडीजी ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। साथ ही आरोप के घेरे में आए सिद्धार्थ मोहन जैन की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति रद कर दी गई है। विदित हो कि उनका तबादला सीबीआई (नई दिल्ली) हुआ था,वही निवर्तमान जिला अधिकारी मिथलेश मिश्रा का स्थानांतरण जेल आई.जी के रूप में हुआ है।
राजेश कुमार के साथ सोनू मिश्रा की रिपोर्ट, पटना (बिहार)