सपा नेता पूर्व मंत्री हाजी रियाज़ के मौत के 4 दिन बाद उनकी बेटी की मौत !
बरेली/पीलीभीत-विगत दिनों सपा नेता पूर्व मंत्री हाजी रियाज़ की कोरोना के चलते इलाज के दौरान मौत हो गई थी।आज उनकी बेटी रुकय्या बी की कोरोना के चपेट में आने से इलाज के दौरान इंतकाल हो गया।रुकय्या बी पीलीभीत के वार्ड नंबर 20 से ज़िला पंचायत का चुनाव लड़ रही थीं।
इसी चुनाव को लेकर उनके पिता हाजी रियाज़ उनके लिए वोट मांग रहे थे जहां वे संक्रमित हुए थे और उनकी इलाज के दौरान चार दिन पहले मौत हो गई थी।उसी दौरान रुकय्या बी की भी कोरोना की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी।तभी से उनका इलाज चल रहा था।रुकय्या की हालत बिगड़ने पर उनके बेहतर इलाज के लिए उन्हें श्री राममूर्ति मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहां दोपहर 1:30 बजे उनका इंतकाल हो गया।
रुकय्या वर्ष 2010 में भी ज़िला पंचायत का इलेक्शन लड़ी थी और उस वक़्त रुकय्या बी के नाम प्रदेश में सबसे कम उम्र की ज़िला पंचायत सदस्य का हासिल किया था।रुकय्या बी मरहूम हाजी रियाज़ के चार बच्चों में सबसे बड़ी थी और उनके शादी मोहम्मद आरिफ से हुई थी।मोहम्मद आरिफ ही पूर्व मंत्री हाजी रियाज़ का सारा कामकाज देखते थे।
बैरम नगर (बरेली) से नईम खान की रिपोर्ट !