Bihar News:सरकारी बोर्ड लगाकर शराब का धंधा करने वाले बड़े माफिया को सिंघम अंदाज में एसपी ने दबोचा
सोनू मिश्रा,पटना(बिहार)
पटना: बिहार के शेखपुरा जिला में सरकारी बोर्ड लगाकर शराब का धंधा करने वाले एक बड़े गिरोह को एसपी दयाशंकर के नेतृत्व में गुप्त सूचना पर सिंघम अंदाज में शेखपुरा जिला थाना टीम ने अहले सुबह टोटिया पहाड़ के पास घेराबंदी कर 6 माफिया को दबोच लिया गया,इसमें सबसे खास बात यह है कि 3 माफिया झारखंड के धनबाद जिले के हैं और 3 बिहार के शेखपुरा जिले के रहने वाले हैं ,चौंकाने वाली बात यह है कि शेखपुरा जिला के पकड़ाए 3 शख्स में एक शख्स अजय यादव उर्फ अजय नेता बरबीघा के नर्सरी मोहल्ला निवासी बताए जाते हैं और इस नाम से मशहूर हैं कई बड़े और चर्चित राजनीतिक लोगों से इनका शरूख रहा है,ऐसे में इस तरह गलत धंधों में पकड़ा जाना कई सवाल उत्पन्न करते हैं.पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने प्रेस को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शेखपुरा-बरबीघा जाने वाली मुख्य मार्ग पर अवस्थित अरुण लाइन होटल चकदिवान के पास विदेशी शराब का एक बड़ा खेप उतरने वाला है, इसी सूचना के आलोक में सुरेंद्र कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेखपुरा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई जिसमें चंदन कुमार पु.नि. सह थानाध्यक्ष ,शेखपुरा पु.अ.नि. दिनेश्वर सिंह,शेखपुरा थाना,स.अ.नि. शंभु पासवान, शेखपुरा थाना तथा रामाशंकर चौरसिया,ओ.पी. अध्यक्ष हथियावां ओ.पी. तथा पुलिस बल शामिल थे. इस छापामारी में कुल 70 कार्टून रॉयल स्टैग विदेशी शराब एक स्कॉर्पियो कार नं०-JH-01AA-9431,जिस पर सरकारी बोर्ड(बिहार सरकार लघु जलसंसाधन विभाग) लगाकर शराब माफियाओं द्वारा धंधा किया जा रहा था, एक पिकअप गाड़ी नं.- BR-09A-2645,एक टोयटा इटोस कार नं.- JH-10AT-7213 तथा एक बिना नंबर प्लेट का काला रंग का पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया गया तथा घटनास्थल से पुल छह अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है.कुल 6 पीस मोबाइल भी बरामद किया गया है. घटनास्थल से कुल तीन अभियुक्त भाग निकले,इस छापामारी में कई पुराने शराब कांडो का एक अभियुक्त शराब तस्कर जो कि पूर्व में भी जेल जा चुका है, के नाम का भी खुलासा हुआ है. भागने वाले अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है तथा उक्त गठित टीम द्वारा छापामारी की जा रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.आपको बता दें फिलहाल भाग निकले अभियुक्त का नाम गुप्त रखा गया है.
बरामदगी:—
1.05 कार्टून रॉयल स्टेग विदेशी शराब,स्कॉर्पियो कार से
2.60 कार्टून रॉयल स्टेग विदेशी शराब,पिकअप गाड़ी से
3.05 कार्टून रॉयल स्टेग विदेशी शराब,टोयटा इटोस कार से
4. गिरफ्तार छह अभियुक्तों के पास से 6 मोबाइल सेट
5. बिना नंबर प्लेट का 1 पल्सर मोटरसाइकिल
मात्रा:—
कुल बरामदगी 70 कार्टून
375 एम०एल० का 1680 बोतल
कुल बरामदगी 630 लीटर
गिरफ्तारी:—
1. जियाउल खान पे० शादिक खान सा० परसाटाड़ थाना झरिया,जिला धनबाद,झारखंड ।
2. सुरज पासवान पे० स्व० राजबल्लभ पासवान सा० न्यू देलही कॉलनी,धनसार थाना धनसार जिला धनबाद,झारखंड ।
3. रामलाल कुमार पे० चन्दा प्रसाद सा० न्यू देल्ही कॉलनी धनसार थाना धनसार जिला धनबाद,झारखंड ।
4. जितेन्द्र पासवान पे० सरयुग पासवान सा० धरमपुर थाना शेखपुरा( हथियावां ओपी) जिला शेखपुरा,बिहार ।
5. मोहन कुमार पे० ओम महतो सा० वृन्दावन थाना कसार जिला शेखपुरा,बिहार ।
6. अजय यादव पे० विनय यादव सा० नर्सरी थाना बरबीघा जिला शेखपुरा,बिहार ।