सोनिया गांधी ने चादर पोशी करवाई दरगाह आला हजरत पर , दिया अमन का पैगाम।
बरेली। बरेली में तीन दिवसीय उर्से आला हजरत के दूसरे दिन कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नदीम जावेद, नसीब पठान, और केरल से अब्दुल्लाह द्वारा दरगाह पर चादर पोशी करवाई
और उनका पैगाम सुनाते हुये नदीम जावेद ने कहा कि सोनिया जी ने उर्से आला हजरत पर एकता और आपसी भी चारे के पैगाम देते हुये कहा कि सब लोग आपस मे मिल जुल कर रहे और देश तरक्की करे। इस अवसर पर नसीब पठान,राम देव पांडेय चौधरी असलम मिया, डॉक्टर मेहंदी हसन,नीतू मेहरोत्रा,राकेश सक्सेना और अनेक ज़िला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।