सोनम कपूर ने दान के लिए किया निवेदन
सोनम कपूर ने दान के लिए किया निवेदन
मुंबई : सोनम कपूर ने खुद अपने तरफ़ से योगदान देते हुए सभी लोगों से निवेदन किया है कि वे भी धन जुटाने तथा कलाकार समुदाय और उनके परिवारों को समर्थन देने की पहल के लिए दान करें, जो बिना किसी इनकम के रह रहे हैं और भारत में महामारी से प्रभावित हुए हैं। इन्होंने इस विशेष फिल्म की श्रृंखला बनाई है। इसकी शुरुआत रॉ मैंगो ने कथक डांसर और कोरियोग्राफर @aditimangaldas और #ArtMatters (@teamworkarts) के साथ मिलकर की है। सोनम कपूर ने सभी से दान करने का आग्रह अपने इंस्टाग्राम पोस्ट द्वारा किया है।
—अनिल बेदाग—