पूर्वी लद्दाख में चीन सीमा पर शून्य से नीचे तापमान पर भी सैनिक रहेंगे सुरक्षित !

भारतीय सेना ने एल ए सी पर ढांचागत निर्माण 4 वर्ष में ही पूरा तैयार किया। —राफेल की नई खेप भी भारत पहुंची —निर्भय सक्सेना —
चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में चल रहे तनाव के बीच भारतीय सेना ने वास्तविक नियन्त्रण रेखा (एल ए सी) पर ढांचागत निर्माण 5 साल के लक्ष्य के विपरीत 4 वर्ष में ही पूरा कर लिया है। जिससे चीन से पूर्वी लद्दाख की एल ए सी पर भारतीय जवान अब शून्य से नीचे -45 डिग्री तापमान पर सुरक्षित रह सकेंगे। इसके साथ ही

राफेल युद्धक विमानों की एक और खेप भी अब भारत पहुंच गई है। फ्रांस से लगभग 8 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर भारत पहुंचे इन 3 राफेल विमानों को भारतीय वायुसेना ने रिसीव किया। इससे पहले 22 अप्रैल को चार विमानों की पाचवीं खेप भारत आई थी। अब चीन को स्पष्ट संदेश देते हुए सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने गत दिवस कहा कि पूर्वी लद्दाख में टकराव के सभी बिंदुओं से चीनी सैनिकों की पूरी तरह वापसी हुए बिना तनाव में कमी नहीं आ सकती। साथ ही भारतीय सेना पूर्वी लद्दाख में एल ए सी क्षेत्र में हर तरह की आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। समाचार पत्रों में प्रकाशित जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने अपने एक साक्षात्कार में कहा था कि भारत दृढ़ता से और बिना उकसावे वाले तरीके से चीन के साथ इस मामले से निपट रहा है ताकि पूर्वी लद्दाख में उसके दावों की शुचिता सुनिश्चित हो और वह विश्वास बहाली के कदम उठाने को भी तैयार है। जनरल नरवणे ने कहा कि इस समय भारतीय सेना ऊंचाई वाले क्षेत्र में सभी महत्वपूर्ण इलाकों में नियंत्रण बनाकर रख रही है तथा किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए उसके पर्याप्त जवान हैं जिन्हें ‘आरक्षित’ रखा गया है। उन्होंने कहा कि हमारा रुख बहुत स्पष्ट है कि बीते वर्ष 5 मई 2020 को गलवां में हुए टकराव के बाद के सभी बिंदुओं से चीनी सैनिकों की वापसी हुए बिना टकराव की स्थिति कम नहीं हो सकती। भारत और चीन ने सीमा संबंधी कई समझौतों पर दस्तखत किये हैं, जिनका चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने एकपक्षीय तरीके से उल्लंघन किया है। पूर्वी लद्दाख में चीनी सैनिकों की पूरी तरह वापसी के बिना तनाव कम नही होगा। दोनों पक्षो की वार्ता में सीमित प्रगति हुई जिस पर भी चीन के अड़ियलपन से हालात जस के तस हैं। भारतीय सेना ऊंचाई बाले इलाको में अपनी मजबूत पकड़ बनाये हुए है और मुँह तोड़ जवाब देने में सक्षम है। भारतीय सेना ने इस माह आई उस मीडिया रिपोर्ट को भी गलत बताया है जिसमे गलवां में पुनः चीनी सैनिको के साथ भिड़ंत एवम हथियार खरीदने में धन, संसाधन की कमी का हवाला था। उन्होंने उस रिपोर्ट का खंडन कर मीडिया से सेना के प्रवक्ताओं से सीधी जानकारी लेकर ही रिपोर्ट देने की भी अपील की। जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने गत दिवस कहा कि भारतीय सेना का आधुनिकीकरण सही तरीके से चल रहा है। पिछले वित्त वर्ष से अब तक लगभग 21हजार करोड़ रुपये के 59 रक्षा से संबंधित सौदे हो चुके है। कई प्रस्तावों पर कुछ प्रगति भी हुई है। सरकार की और से आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे हैं। हालात यह है कि ‘क्वाड समूह’ को भी अब कुछ देश सैन्य गठबंधन के तौर पर बता रहे हैं। सूत्रों के अनुसार लगभग 50 हजार भारतीय जवान पूर्वी लद्दाख में तैनात हैं। अब सरकार एल ए सी तक बुनियादी ढांचा, सड़क बनाने की दिशा में नियमित प्रयासरत है। नीमू पदम दारचा पर कार्य तेज गति से हो रहा है। सेना के इंजीनियरों ने अग्रिम चौकियों तक कुछ सड़क बनाने का काम पूरा भी कर लिया है ताकि हर समय सैनिको को लद्दाख ले जाया जा सके। उधर तिब्बत की निर्वासित सरकार के राष्ट्रपति लबसांग सांगे ने भी चीन को चेताया है कि वह तिब्बत को अपना हिस्सा बनाने की कोशिश नही करे। वाशिंगटन से जारी बयान में सांगे ने कहा कि तिब्बतियों पर चीन अत्याचार कर रहा है। जिसे विश्व समुदाय रोकने को आगे आये। जहाँ तक चीन की चालबाजी की बात है चीन अब तुर्की और पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत को घेरने के प्रयास में भी लगा है। फ्रंटियर पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार चीन अब इस्लामाबाद को कर्जा देकर उसकी पुनः मदद करना चाह रहा है। अब तो तुर्की भी चीन के चेंगडु में अपना महादूतावास भी खोलने की बात कह रहा है। यही नही पाक में भी तुर्की कई प्रोजेक्ट में निवेश कर रहा है। चीन में उइगर मुसलमान पर अत्याचार को भी यह मुस्लिम देश भुला चुका लगता है। पाक आजकल राजनीतिक मंहगाई जैसे कई मोर्चों पर परेशान चल रहा है।

यही नहीं अब चीन में उन्नति का बढ़ता स्तर कई समस्याएं भी पैदा कर रहा है। इनमें सबसे प्रमुख है वहां के युवाओं की जनन क्षमता तेजी से कम हो रही है और वह अब अपनी व्यस्तता के बीच बच्चे भी पैदा नहीं करना चाहते हैं। इसके चलते चीन का सैन्य प्रशासन भी परेशान है। चीन में सैनिकों की संख्या के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी सेना में लाखों पद खाली पड़े हैं। चीनी युवाओं की कम होती संख्या के चलते खाली पदों की संख्या साल दर साल बढ़ती ही जा रही है। चीन की दशक में एक बार होने वाली जनगणना के आंकड़े इसी महीने अब सामने आ गए हैं। इन आंकडो से पता चला है कि वर्ष 2020 में चीन में कुल 1.2 करोड़ बच्चे पैदा हुए। यह संख्या 1961 के बाद किसी एक साल में पैदा हुए बच्चों की संख्या में सबसे कम बताई गई है। इसके अलाबा कोरोना वायरस की उत्पत्ति के मुद्दे पर भी चीन को घेरने पर विश्व के वैगयानिक एक मत होने लगे है।अमरीका ने भी इस दिशा में 80 दिन की समय सीमा भी निर्धारित की है।
निर्भय सक्सेना, पत्रकार । बरेली मोबाइल 9411005249

 

 

बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: