सोशल नेटवर्किंग साइट स्नैपचैट ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रैम्प को जीवन भर के लिए प्रतिबंधित किया !
स्नैपचैट की ओर से कहा गया कि ट्रंप के खिलाफ हो रहे विरोध को देखते हुए कंपनी ने यह फैसला लिया है. !
बीते दिन ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव भी पारित हो गया है ! 10 रिपब्लिकन सांसदों ने महाभियोग प्रस्ताव का समर्थन किया है ! सोशल नेटवर्किंग ऐप की ओर से कहा गया, ‘सार्वजनिक सुरक्षा के हित में और गलत सूचना फैलाने, अभद्र भाषा और हिंसा को उकसाने के उनके (डोनाल्ड ट्रंप) प्रयासों के आधार पर, जो हमारे दिशा-निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है, हमने उनके अकाउंट को स्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है !
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !