अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर थीम ‘‘गो पर्पल’’ के अर्न्तगत सोशल मीडिया के कैम्पेन का आयोजन
बरेली ( सत्येंद्र प्रताप सिंह )- अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिनांक 11 मार्च तक प्रतिदिन थीम के अनुसार कार्यक्रम किए जा रहे हैं। जिसके क्रम में आज की थीम ‘‘गो पर्पल’’ के अंतर्गत सोशल मीडिया के कैम्पेन का आयोजन किया गया, जिसमें पर्पल कलर का उपयोग करते हुए महिलाओं के प्रति सम्मान एवं लैगिक समानता में अपनी भागीदारी देने के उद्देश्य से पर्पल कलर के वस्त्र बैलून कैप, बिन्दी, नेल पेन्ट और रिस्ट बैंड आदि का प्रयोग करते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर #gopurple के माध्यम से पोस्ट करने का कार्यक्रम किया गया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार एवं उनके समस्त स्टाफ के हाथ में पर्पल रिबन एवं पर्पल दुपट्टे डालकर सोशल मीडिया कैंपेन #gopurple गतिविधि मनाई गई। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने संदेश दिया गया कि महिलाओं को समाज में सम्मान मिले और महिलाओं को भी अपने अधिकार और हक की बात मालूम हो, जिससे वह अपने सम्मान की रक्षा कर सके फिर चाहे वह कामकाजी क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाएं हो या घर में कार्य करने वाली ग्रहणी हो। सभी को बराबर सम्मान प्राप्त होना चाहिए यह उनका अधिकार है और सभी से यह अपील की है कि अपने आसपास सभी महिलाओं को सम्मान दे और समाज में बेटा, बेटी, महिला तथा पुरूष के बीच लैंगिक असमानता का विरोध करें और जेन्डर इक्वलिटी की ओर एक सकारात्मक सोच को बढ़ाने का प्रयास करें।
महिला शक्ति केन्द्र एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के स्टाफ द्वारा गांधी उद्यान में उपस्थित लोगों को गो पर्पल सोशल मीडिया कैम्पेन के बारे में जागरूक किया गया साथ ही वहां पर उपस्थित लोगों ने महिलाओं के प्रति सम्मान दिखाते हुऐ पर्पल कलर का प्रयोग कर अपनी फोटो खिचाकर अपने विचार भी प्रस्तुत किये साथ ही महिलाओं के प्रति सम्मान और अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी एवं वन स्टाप सेन्टर बरेली के स्टाफ द्वारा भी पर्पल बैलून्स के साथ फोटो खिंचवाकर #gopurple सोशल मीडिया कैम्पेन चलाया गया।
इसके अतिरिक्त राजकीय महिला शरणालय में सहायक अधीक्षिका श्रीमती छाया बडबल के नेतृत्व में संस्था में पर्पल कलर का प्रयोग करते हुए अपने हाथ में बैंड बांधा गया और वहां पर उपस्थित शिक्षिका राजवीर कौर ने महिला अधिकार एवं कानूनों के बारे में महिलाओं को अवगत कराते हुए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही पर्पल कलर के साथ विभिन्न आकृति और सिंबल बना करके #gopurple सोशल मीडिया कैंपेन के लिए विभिन्न फोटो के माध्यम से यह कार्यक्रम को आयोजित किया गया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी कहा कि इस सोशल मीडिया कैम्पेन के माध्यम से पर्पल कलर के साथ अपनी फोटो को व्हाटसएप्प, फेसबुक, टविटर पर टैग कर जनपद में कैम्पेन चलाया जा रहा है, जिसमें महिला कल्याण विभाग के अलावा अन्य विभाग भी अपना फोटो एवं सूचना प्रस्तुत कर रहे हैं शिक्षा विभाग के बहुत सारे स्कूलों में भी बच्चों को #gopurple के बारे में भी बताया गया कि पर्पल कलर जैसे महिलाओं और बेटियों के प्रति सम्मान को दर्शा रहा है तो इस कार्यक्रम से जुड़कर महिलाओं के प्रति विभिन्न अधिकारों उनके खिलाफ होने वाली हिंसा का विरोध और बेटे और बेटी के भेदभाव को कम करने के लिए प्रेरित किया गया अन्य समाजसेवी स्वयं संगठनों ने भी इस कैम्पेन में सहयोग किया।
कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालय स्टाफ ने भी इस सोशल मीडिया कैम्पेन में प्रतिभाग किया और गो पर्पल में पर्पल कलर का प्रयोग करते हुए अपनी फोटों खीचवाई, महिलाओं के सम्मान एवं लैंगिक असमानता के विरोध में पुरुषों ने भी #gopurple का समर्थन किया।