समाजिक जागरूकता फैलाती महिलाएं
शेखपुरा : बरबीघा प्रखंड अंतर्गत भारत विकास परिषद सदाशिव शाखा बरबीघा महिला सहभागिता के द्वारा आज दिनांक 22 जुलाई को तेउस मुसहरी में वस्त्र, बिस्किट, कलम, कॉपी का वितरण किया गया.
यह कार्यक्रम खासकर समाज से वंचित लोगों को मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य किया गया तेउस मुसहरी के अलावा मठपर, काशीचक, जयंती ग्राम, सभी ग्रामों को मिलाकर बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं सहित लगभग 300 की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए सभी लोगों को सारा सामान दिया गया इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय मंत्री (संगठन) डॉ प्रो० शिवभगवान गुप्ता परिषद के सदस्य दयानंद सर्राफ, पंकज चंद्रवंशी, अभिषेक कुमार विकास, आशीष, राजेश नंदन नवीन कुमार, उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम में महिला सदस्यों की उपस्थिति बहुत ही शानदार रहा महिला सदस्यों में शशि देवी, रश्मि कुमारी, रूबी वैश्यकियार, रेखा देवी, अर्चना, मोनी, ललिता, रश्मि भदानी, गुड़िया, प्रतिभा, ममता, डॉली सहित बहुत सारी महिलाएं शामिल थी.
इसके पहले इसी स्थल पर एक समरसता भोज का भी आयोजन किया गया था और आज के इस कार्यक्रम के बाद पुनः एक बार फिर समरसता भोज कराने का निर्णय लिया गया.
सोनू मिश्रा ,शेखपुरा (बिहार)