स्मृति मंधाना को शतक लगाने का क्या मिला ईनाम ?

SMI-NEW

क्रिकेट भारत का केवल एक खेल नहीं बल्कि देश में इसे एक धर्म की तरह पूजा जाता है ।क्रिकेट के लिए भारत के लोगों की दीवानगी जगजाहिर है । लेकिन जहां इस देश में पुरूष क्रिकेट टीम को महत्व दिया जाता है । वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम को कोई अच्छे से जानता भी नहीं था । मगर,पिछले साल जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम नें विश्व कप का फाइनल खेला और उसमें उम्दा प्रदर्शन किया, तो पहली बार देश ने जाना कि महिला क्रिकेट टीम भी किसी से कम नहीं है। जिसके बाद देश में उन्हें वो सम्मान मिलने लगाा जिसकी वो हकदार थीं। पुरुष क्रिकेटर्स की तरह ही विज्ञापन मिलना । इसकी शुरूआत भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कप्तान मिताली राज से हुई।

BATA-NEWहाल ही में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स वियर, फुटवियर और एक्ससेरीज की कंपनी बाटा ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना के साथ साझेदारी करते हुए उन्हें अपने लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स वियर सब-ब्रांड पावर का ब्रांड एंबेसेडर बनाया है। आपको बता दें कि 21 साल की मंधाना इस वक्त टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के दूसरे वन-डे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में बुधवार को 135 रन की अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। उन्होंने 129 गेंदों पर 135 रन की अपनी सर्वश्रेष्ठ 14 चौकों और एक छक्के लगाए। उनकी इस सैंचुरी की बदौलत भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 अपराजेय बढ़त बना ली है। साल 1971 में ल़ॉंच पावर बाटा का इंटरनेशलन स्पोर्ट्स वियर ब्रांड है।

SMIRTI-NEW

एजेंसी के मुताबिक बाटा के साथ अपनी पार्टनरशिप के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए मंधाना ने कहा, ‘जब मैंने पावर के लिए संपर्क किया था, तो सबसे पहले यह पता चला कि इस ब्रांड का विजन अधिक से अधिक युवा भारतीयों को फिटनेस के रास्ते पर लाने में सक्षम बनाना है। मंधाना ने आगे कहा, ‘इसलिए यह एक ऐसा ब्रांड है, जिसके साथ मैं जुडना पसंद करूंगी। पावर ब्रांड एम्बेसडर बनना मेरे लिए वाकई सौभाग्य की बात है, क्योंकि यह मेरे निजी स्टाइल और मूल्यों को दर्शाता है।’

बाटा इंडिया के कंट्री मैनेजर संदीप कटारिया ने कहा, ‘ मंधाना सभी युवाओं के लिए निश्चित रूप से बेहद प्रतिभाशाली खेल हस्तियों में से एक हैं और उनके लिए एक आदर्श हैं। हम देश का मान बढ़ने वाली मंधाना को ब्रांड पावर का एम्बेसडर बनाकर बेहद उत्साहित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: