Skin care routine : कुछ ही दिनों में दूर हो जाएंगे रिंकल्स और झुर्रियां सोने से पहले गुलाब जल में मिलाकर लगाएं ये चीज

रोज वॉटर स्किन के लिए बेहद लाभदायक होता है. स्किन केयर के लिए इसका काफी ज्यादा उपयोग किया जाता है. यह स्किन को दाग रहित बनाता है. स्किन से रिलेटेड कई प्रॉब्लम को दूर करने में मदद करता है.

रोज वॉटर तैलीय त्वचा की समस्या दूर करने में प्रभावी है. ऑयली स्किन पर उपयोग से पिंपल और एक्ने जैसी समस्याएं दूर होती हैं. यहां तक कि एजिंग और झाइयों की समस्या पर भी कारगर साबित होता है.

आजकल लोग अपनी स्किन की काफी केयर करते हैं. इसके लिए महंगी क्रीम और सीरम का उपयोग करते हैं. खासकर सोने के पहले नाइट क्रीम और सीरम का उपयोग काफी हो रहा है अधिकतर नाइट क्रीम व सीरम काफी महंगे होने के साथ केमिकल से भरे होते हैं.

इनकी जगह रोज वॉटर का उपयोग किया जा सकता है. रात में लगाए जाने के कारण यह त्वचा पर बेहतर तरीके से काम करेगा साथ ही प्राकृतिक रूप से स्किन को कई फायदे पहुंचा सकता है. रोज वॉटर को कई तरीकों से उपयोग में लाया जा सकता है.

लेमन जूस और ग्लिसरीन के साथ

दो चम्मच रोज वॉटर को आधे चम्मच ग्लिसरीन और आधे चम्मच लेमन जूस के साथ अच्छी तरह मिलाएं. इसे फेस व नेक पर अच्छी तरह से लगाएं. यह उपाय त्वचा को ग्लोइंग बनाने के साथ साथ मुंहासों की समस्या से भी छुटकारा दिलाने में मदद करेगा.

एलोवेरा जेल के साथ

 

रोज वॉटर और एलोवेरा जेल त्वचा के लिए वरदान से कम नहीं हैं. रोज वॉटर और एलोवेरा जेल को बराबर बराबर मात्रा में लें और अच्छे से मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे फेस और नेक पर अप्लाई करें. इससे त्वचा साफ सुथरी होगी साथ ही डार्क सर्कल कम होंगे.

हनी के साथ

स्किन के लिए हनी काफी फायदेमंद होती है. इससे धूप से काली पड़ी स्किन को ठीक करने में मदद मिलती है. दो चम्मच रोज वॉटर में आधा चम्मच हनी मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इससे टैनिंग को असरदार रूप से हटाया जा सकता है.

कोकोनट ऑयल के साथ

सोने के पहले नारियल तेल में रोज वॉटर को मिलाकर फेस व नेक पर मसाज करना चाहिए. इससे स्किन को कई फायदे होंगे. त्वचा नर्म और मुलायम हो जाएगी. डेड स्किन भी आसानी से दूर हो जाएंगी.

ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: