5 दिवसीय गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल के अंतर्गत दक्षताए जो जीवन रक्षा कर सकें मॉड्यूल 6 प्रशिक्षण कार्यक्रम
बरेली जनपद के संभागीय स्वास्थ एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र में चल रहे हैं आशाओं के 5 दिवसीय गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल के अंतर्गत दक्षताए जो जीवन रक्षा कर सकें मॉड्यूल 6 प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 15 3 2021 से शुरू हुए मलिन बस्ती में तैनात शहरी आशाओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शहरी आशाओं ने प्रतिभाग किया
प्रतिदिन कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सुबह सुबह लो प्रभु का नाम से शुरू कर अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम का आरंभ आशाओं द्वारा किया जाता रहा जिसके अंतर्गत आशाओं ने गर्भवती माता की शहरी स्वास्थ्य पोषण दिवस मैं जांचें एवं अन्य सेवाएं गर्भवती महिला की प्रसव पूर्व देखभाल सुरक्षित प्रसव कराने हेतु सही अस्पताल का चयन एवं सुरक्षित प्रसव हेतु पूर्व तैयारी प्रसव के दौरान देखभाल नवजात शिशु का तापमान लेने का कौशल शिशु को कंबल में लपेट कर ठंड से बचाने का कौशल हाथ धोने का कौशल एवं शिशु का वजन करने का कौशल सीखा
आशाओं ने प्रशिक्षण के दौरान प्रसव पूर्व जटिलताएं प्रसव के दौरान जटिलताएं एवं प्रसव उपरांत जटिलताएं के बारे में भी सीखा प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने गर्भवती माता की जांचें कब कब होनी चाहिए एवं उन जांचें के अंतर्गत महिला को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं की जानकारी भी प्रशिक्षण के दौरान जानी आशाओं ने प्रशिक्षण में फील्ड विजिट के दौरान मलिन बस्ती जाटव पुरा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रेम नगर के पास स्थित मलिन बस्ती क्षेत्र में अपने सीखे हुए कार्य को फील्ड में लोगों तक सेवाएं देने का एक सफल कौशल उदाहरण के तौर पर भी करके दिखाया
प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन दिनांक 19 3 2021 को 5:30 बजे शाम को किया गया सभी आशाओं को डॉक्टर साधना अग्रवाल प्रधानाचार्य संभागीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र बरेली के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया इस अवसर पर राज्य प्रशिक्षक चंद्रप्रकाश अमित तोमर प्रदीप कुमार एवं डॉक्टर ब्रजमोहन सिंह मौजूद रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यक्रम समन्वयक प्रमोद कुमार कार्यालय के अन्य कर्मचारी का कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान रहा रहा कार्यक्रम मैं शहरी आशाएं गीता देवी नीरज मालती रेनू पूनम कश्यप अनीता सोनी गंगवार बेबी रानी शशिवाला शशि शर्मा आयशा बानो कमलेश सोनी मिश्रा व अन्य आशाओं ने प्रतिभाग किया
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !