नेपाल में बड़ा सड़क हादसा: खाई में गिरी बोलेरो, बिहार के छह लोगों की मौत
सुबह – सुबह पड़ोसी देश नेपाल में भीषण सड़क हादसे में बिहार के आधा दर्जन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई ,वहीं 3 लोग घायल हो गए हैं ,आपको बताते चलें कि कोसी नदी में आज सुबह एक बोलेरो के गिर जाने से ऐसी दर्दनाक हादसा हुई है
यह घटना नेपाल के सुनसरी जिला स्थित कुसहा में हुई ,सभी मृतक मधुबनी के घोघरडीहा इलाके के रहने वाले थे. तीन घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोसी नदी के कटाव में अनियंत्रित होकर बोलेरो गिर गई जिसके वजह से यह हादसा हुआ है.
गौरतलब कर दूं कि गाड़ी में लगभग 10 लोग सवार थे और सभी मधुबनी से विराटनगर घूमने जा रहे थे. गाड़ी अंधेरे में नेपाल में प्रवेश कर गई और ड्राइवर को कोसी के कटाव का पता नहीं चला जिसकी वजह से गाड़ी नदी में जा गिरी.
गाड़ी में सवार तीन लोगों की उसी समय मृत्यु हो गई जबकि बाकी लोगों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां तीन और लोगों की मृत्यु हो गई.
फिलहाल तीन और लोग अस्पताल में भर्ती हैं तो वहीं ड्राइवर को नेपाल की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ड्राइवर से पुलिस की पूछताछ जारी है और ड्राइवर के बयान के आधार पर मृतकों और अन्य लोगों की पहचान की गई है.
राजेश कुमार के साथ सोनू मिश्रा की रिपोर्ट ,पटना (बिहार)