सितारगंज खटीमा रोड एक दुकान में घुसा बेकाबू डंपर
शाम को करीब 6:45 बजे एक बेकाबू डंपर यूपी 53 ए टी 7896 खटीमा रोड खाद की दुकान में घुस गया यह डंपर खटीमा रोड एम पी चौक की तरफ से आ रहा था
जोकि बिजली के पोल से टकरा कर एक खाद की दुकान में घुस गया पूछताछ करने पर पता लगा संजय मित्तल की खाद की दुकान है जिसमें यह बेकाबू डंपर खंभे से टकराकर सीधे खाद की दुकान मैं घुस गया अच्छी बात यह रही कि डंपर घुसने से किसी भी घटना का होना सामने नहीं आया है लेकिन समान का थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है यह डंपर गुरु नानक नगरी के पास बरा का बताया जा रहा है खंभे में डंपर के टकराते ही बिजली की तारें टूट गई और शहर की बत्ती गुल हो गई बड़ी मशक्कत के बाद दूसरे ड्राइवर को बुलाकर डंपर को दुकान से बाहर निकाला गया मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भी हालात का जायजा लिया अभी तक किसी की भी तरफ से कोई कार्यवाही सामने नहीं आई है वहीं उपस्थित संजय मित्तल के भतीजे विनोद कुमार मित्तल ने बताया की यह घटना करीब 6: 45 बजे की है और डंपर के दुकान में घुसने से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है थोड़ा सामान का ही नुकसान हुआ है आज मंगलवार होने की वजह से स्टाफ भी कम था इसलिए किसी की भी जान का खतरा नहीं हुआ एक दूसरे ड्राइवर को बुलाकर डंपर को बाहर निकलवाया गया है
सितारगंज खटीमा रोड
बिटटु अंसारी