Sitarganj-खतीब मलिक ने राजेश राणा के लिये मांगे वोट
स्लग- खतीब मलिक ने राजेश राणा के लिये मांगे वोट
स्थान- सितारगंज।
रिपोर्टर-बिट्टू अंसारी 8077009584
एंकर- सितारगंज क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत सिसैया सीट से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के प्रबल दावेदार प्रत्याशी नरेंद्र सिंह राणा के प्रचार प्रसार ने पकड़ा जोर। अपने समर्थकों के क्षेत्र मे घूम कर वोट मांगे। साथ ही ग्रामसभा का पूर्ण समर्थन मिलने की बात कही।सितारगंज क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत पद पर में नरेंद्र सिंह राणा और सूरज सिंह प्रत्याशी खड़े हुए है। जिसमे दर्जा राज्य मंत्री खतीब मलिक ने अपनी ग्राम में की नरेंद्र राणा के वोट मांगे। बही क्षेत्र बासियों ने नरेंद्र राणा के पक्ष में वोट देने की सहमति जताई।