Sitarganj : अवैध शराब की फैक्ट्री बरामद
अवैध शराब की फैक्ट्री बरामद
सितारगंज ऊधमसिंहनगर।
ब्यूरो रिपोर्ट- बिट्टू अंसारी
ऊधमसिंहनगर जनपद के सितारगंज क्षेत्र के चीकाघाट में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के मध्यनजर अवतार सिंह के घर (फार्म हाऊस) मे अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पुलिस ने छापा मारकर पकड़ी। पुलिस ने 148 पेटी अवैध शराब बनी हुई तथा 550 खाली बोतले व टैंकी जिसमे शराब बनाने का मटीरियल भरा था जिससे बोतले भरने का कार्य किया जा रहा था पुलिस ने किये उपकरण बरामद। वही मोके पर पुलिस ने 2 आरोपी भी किये गिरफ्तार लेकिन मुख्य आरोपी अवतार सिंह मोके से हुए फरार।
वी०ओ०-ऊधमसिंहनगर जनपद के सितारगंज क्षेत्र के गांव चीकाघाट में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के मध्यनजर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवतार सिंह के घर (फार्म हाऊस) पर छापा मारकर अवैध शराब बनाने की फ़ैक्ट्री पकड़ी। पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर बलविन्दर जीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने चिकाघाट गांव में अवतार सिंह के घर(फार्म हाऊस) में छापा मारकर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है जिसमे 148 पेटी शराब तैयार व 550 बोतल खाली पकड़ी है साथ ही टैंकी जिसमे शराब बनाने का तैयार मैटेरियल जो बोतलों में भरा जा था साथ ही शराब बनाने के समस्त उपकरण व चंडीगढ़ ब्रांड शराब के रैपर पकड़े गए है।साथ ही लगभग 42 हजार नगदी सहित एक कार के साथ दो आरोपी जो अवतार सिंह के द्वारा दो महीने पहले शराब बनाने के लिए बुलाये गए थे।गगन शर्मा चंडीगढ़ पंजाब व जगमीत सिंह रोपड़ पंजाब को मौके से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।