Sitarganj- त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की मतगणना शुरू।
स्लग- त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की मतगणना शुरू।
स्थान- सितारगंज
रिपोटर बिट्टू अंसारी
8077009583
एंकर.सितारगंज ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की मतगणना 8 बजे से हुई शुरू। बूथ संख्या एक से पहले चरण की मतगणना हुई खत्म।पहले चरण की मतगणना में सितारगंज के शक्तिफार्म क्षेत्र के ग्रामसभा गोविंदनगर से प्रधान पद से मनीषा महलदार जीती।दूसरे चरण की मतगणना शुरू।प्रशासन व भारी पुलिस बल तैनात।
वी०ओ०- सितारगंज ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की मतगणना 8 बजे से कृषि उत्पादन मंडी सितारगंज के प्रांगण में शुरू हो गयी है।वही पहले चरण की मतगणना में गोविंदनगर ग्रामसभा से प्रधान पद पर मनीषा महलदार ने जीत हासिल कर ली है। वही एस डीएम सितारगंज विवेक प्रकाश ने बताया कि सितारगंज ब्लॉक की मतगणना 8 बजे शुरू हो गयी थी।मतगणना में 30 टेबिल लगायी गयी है। प्रथम चरण की मतगणना खत्म हो चुकी है।एक चरण में 1 से लेकर 30 टेबलों तक मतगणना खत्म हो चुकी है। दूसरे चरण की मतगणना शुरू हो चुकी है। वही एएसपी ऊधमसिंहनगर देवेन्द्र पिंचा ने भी पहुँचकर सुरक्षा की दृष्टि से सितारगंज मड़ी मतगणना स्थल पर पहुँचकर जायजा लिया। उनका कहना था कि पुलिस बल पूरी तरह से सतर्क है। सुरक्षा की दृष्टि से गेट पर भी भारी पुलिस बल लगा हुआ है। जीतने के बाद अगर किसी भी प्रत्याशी को सुरक्षा चाहिए होगी या माँगता है तो उसको सुरक्षा उपलब्ध करायी जायेगी। उसको सुरक्षा के साथ घर तक पहुचाया जायेगा। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। अभी तक पूरे क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना की कोई सूचना नही है।
बाईट- विवेक प्रकाश प्रभारी एसडीएम सितारगंज।