चिन्मयानंद केस में SIT जांच पूरी, बीजेपी नेता डीपीएस राठौर के लैपटॉप से मिले अश्लील वीडियो
शाहजहांपुर. पूर्व गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद के खिलाफ यौन शोषण के मामले और चिन्यामनंद से रंगदारी मांगे जाने के मामले की जांच कर रही
स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस की. एसआईटी मे अनुसार मामले में बीजेपी नेता डीपीएस राठौर और अजीत सिंह को भी आरोपी बनाया गया है. एसआईटी को डीपीएस राठौर के लैपटॉप और मोबाइल से चिन्मयानंद के अश्लील वीडियो मिले थे. एसआईटी के अनुसार रंगदारी के मामले में भी ये आरोपी हैं. वहीं स्वामी चिन्मयानंद पर धारा 376 सी 354d, 342, 506 में अपराध होना पाया गया है. एसआईटी के अनुसार रंगदारी के मामले में संजय, पीड़ित छात्रा, सचिन विक्रम सिंह को भी आरोपी बनाया गया है. एसआईटी ने मामले में जांच दो महीने में पूरी की है.
पीड़िता की राजस्थान से बरामदगी के दौरान मौजूद थे डीपीएस राठौर और अजीत