साहब देशी हो या विदेशी,या हो ठंडी बियर आबकारी विभाग की मेहरबानी पर जनपद मे धडल्ले से बिक रही है रेट से प्रति शीशी 10/ प्रतिशत महंगी शराब..*
✍️..,ग्राहको ने बताया की रेट से प्रतिशीशी 5,से 10 रुपया ज्यादा लिया जा रहा है। अब साहब ही बताऐ की कब होगी इन पर ओवर रेटिंग दुकानों पर कार्यावाही..
✍️..जब शराब के रेट के बारे मे सेल्समैन से पूछा गया तो उसने भी स्वीकार किया की 5-10 रूपया प्रति शीशी रेट लिस्ट से ज्यादा पर शराब बेची जा रही है..
✍️..हरैया के लगभग सभी शराब की दुकानों का यही है हाल, वैसे तो जनपद मे ओवर रेट पर शराब की ब्रिकी धडल्ले से आबकारी विभाग के मेहरबानी से बिक रही है।..
✍️..वैसे तो पूरे जिले मे ओवर रेट की है यह शिकायत और आबकारी विभाग के अधिकारियों व जिम्मेदारों पर उठ रहा है अब सवाल..
✍️..आखिर दोषी दुकानदार या सैल्समैन, यह है आबकारी विभाग,कब कुम्भकर्णी नीद से जागेगा आबकारी विभाग और कब होगी ओवर रेटिग पर कार्यावाही..ll
लखनऊ से ब्यूरोचीफ़ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !