सिपाई बना चोर ,खाकी को करा शर्मसार
बरेली में खाकी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है,यहां एक सिपाही मोटरसाइकिल चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया ! सिपाही थाना किला क्षेत्र में ये मोटरसाइकिल को चोरी कर रहा था,तो वहीं पर पब्लिक ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और उसे थाना किला लेकर गई,
जहां पता चला कि सिपाही को 2016 कोतवाली नबाबगंज में तैनात था और किसी कारण उसे बर्खास्त कर दिया गया था,तब से वो बरेली पुलिस लाइन में रह रहा था,पुलिस इस बर्खास्त सिपाही का सारा रिकॉर्ड खंगाल रही है,वहीं एसपी सिटी का कहना है कि अगर इस सिपाही का और कोई भी मामला संज्ञान में आता है तो उस पर भी सिपाही के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी,बर्खास्त सिपाही से पुलिस सारे बिंदुओं पर पूंछतांछ कर रही है की उसने अब तक कौन कौन सी घटनाओं को अंजाम दिया है या ये सिपाही अब तक कर क्या रहा था ! फिलहाल किला पुलिस ने इस बर्खास्त सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है ।