बरेली के संस्कृति हॉल में सुर ओ साज एवं जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा गायन एवं वादन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
आज जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन एवं सुर ओ साज द्वारा बरेली के संस्कृति हॉल नियर कोविड 300 बेड हॉस्पिटल के बराबर में किया विशाल सिंगिंग एंड इंस्ट्रुमेंटल कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसमें बरेली के अनेक पत्रकार बंधु भी वहां उपस्थित रहे जिनके द्वारा प्रोग्राम के संचालन में भी सहयोग किया गया ।
इस प्रोग्राम के संचालक – अनुराग शर्मा, पवन त्रिपाठी, रितम शर्मा ,गोपाल जी, शैलेंद्र चौधरी, चार्ली रॉय, नील कमल पाठक , पवन तोमर रहे ।
जिसका उद्देश्य उन प्रतिभाओं को आगे लाना है जिनको किसी कारणवश स्टेज नहीं मिल पाया है। हमारे यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं पहले भी बरेली की बहुत सी प्रतिभाओं ने बरेली का नाम रोशन किया है जरूरत है बस सामने और जो नहीं आ सकते उन्हें लाने की उसी में एक कोशिश मात्र।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि – श्री जगदीश सिंह पाटनी जी पूर्व सीईओ उत्तर प्रदेश पुलिस तथा हॉलीवुड फेमस अभिनेत्री दिशा पाटनी जी के पिताजी हैं ।
अतिथि – श्री प्रियंक वर्मा जी मंडल अध्यक्ष ब्रज प्रांत भाजपा श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ भारतीय जनता पार्टी प्राणित माननीय श्री नितिन गडकरी जी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री के मार्गदर्शन में और माननीय योगेंद्र गंगवार जी क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा कामगार संघ ब्रज प्रांत उत्तर प्रदेश के द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जिसमें बरेली बदायूं शाहजहांपुर के बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया तथा वहां बैठे तथा वहां बैठे मंडल लेवल के संगीतकारों प्रदेश लेवल के कलाकारों द्वारा इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए इसमें बरेली के मशहूर सिंगर रॉनी फिलिप्स जी मसूर ग्रामोफोन और सेक्सोफोन गायक बोले तो सब में हिट और बरेली संगीत की दुनिया के दिग्गज जजों ने डॉ निधि मिश्रा, आरती शुक्ला, डॉ दीनू, रिनू सक्सेना, देबू जीत बनर्जी, संदीप सेठ के मार्गदर्शन में चले ।
इस कार्यक्रम गायन में पहला पुरस्कार– श्रावणी सक्सेना
दूसरा– कार्तिक
तीसरा स्थान – पीयूष गंगवार
इंस्ट्रूमेंट में गीत का फर्स्ट प्राइज सेकंड अभिजीत और तीसरा हरप्रीत को मिला तथा सभी को संगीत जजों का मार्गदर्शन मिला।
इसमें बरेली ,बदायूं ,पीलीभीत, शाहजहांपुर आदि के बच्चों ने भाग लिया ,इसमें लगभग 46 बच्चों ने भाग लिया ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !