बरेली धर्म के ठेकेदारों से नहीं डरेंगी सिंघम महिलाये
बरेली केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फ़रहत नक़वी और आला हजरत खानदान की बहू रहीं निदा खान को इस्लाम से खारिज किया जाएगा। शहर इमाम मुफ़्ती खुर्शीद आलम ने शुक्रवार को हुई जुमे की नमाज के दौरान तकरीर में इस बात का ऐलान किया है। वहीं इस मामले में फ़रहत नक़वी का कहना है कि धर्म के ठेकेदार तब कहां चले गए थे जब महिलाओं को तीन तलाक दिया जा रहा था। जब महिलाओं का हलाला किया जा रहा था। अब जब वो हलाला, तीन तलाक़ और बहुविवाह के खिलाफ पीड़ित महिलाओं की आवाज उठा रही हैं तो उन्हें इस्लाम से खारिज करने की धमकी दी जा रही है।
फ़रहत का कहना है कि वो इन धमकियों से डरने वाली नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वो औरतों के हुकूक और इंसाफ के लिए लड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि इस्लाम में जुर्म सहना भी गुनाह बताया है तो जुर्म करना भी गुनाह बताया है। इस मामले में आला हजरत खानदान की बहू रहीं निदा खान का कहना है कि इस्लाम किसी का ट्रेडमार्क नहीं है न किसी का उस पर कॉपीराइट ही है। संविधान ने हमें अपना अधिकार दिया है। उन्होंने सबीना का मामला उठाते हुए कहा कि औरतों को प्रताड़ित करना फैशन बन गया है। उन्होंने कहा कि जिस आला हजरत खानदान में उनकी शादी हुई उसी खानदान में चौदह मामले तीन तलाक़ के हैं। ये लोग सिर्फ अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि ऐसे जाहिलों से वो डरने वाली नहीं हैं।