सिंगर आमिर शेख ने कराया कोरोना टेस्ट !
आमिर शैख़ बॉलीवुड में कई सालों से सिंगिंग करते आये हैं और साथ में साउंड इंजीनियर भी हैं। अचानक वह मुंबई के कुपर हॉस्पिटल में कोरोना टेस्ट के लिए पहुंच गए।
आमिर ने सुबह फिवर और खांसी को महसूस किया जिससे वह काफी डर गये और उन्होने अस्पताल जाकर दिखाना ही उचित समझा। हालांकि उन्होंने किसी विदेशी नागरिक से मिलने से इनकार किया है। आमिर शैख़ के हाल ही में बॉलीवुड की पॉपुलर म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज से 2 गाने रिलीज़ हुए हैं। एक डांस नंबर “ओ बेबी आ ” सिंगर डॉ रीना मेहता के साथ और दूसरा रोमांटिक सांग “ला फना ” मिस दिवा 2019 आव्या गुप्ता के साथ है जिसे लोगों ने बहुत ही सराहा है।
आमिर ने मूवीज में बहुत से लीजेंड सिंगर्स के साथ गाया है जैसे “फालूदा” टाइटल सांग, “माल रोड दिल्ली” सांग कैसे तुझे (रीमिक्स और अनप्लग), माश उप सांग मूवी “अवेसोम मौसम ” के अलावा और भी प्रोजेक्ट आने वाले हैं। आमिर के सिंगल सांग्स फेमस म्यूजिक कम्पनीज से रिलीज़ हो चुके हैं। आमिर ने साउंड इंजीनियर के रुप में म्यूजिक की दुनिया में हिमेश रेशम्मिया, साजिद वाजिद, इस्माइल दरबार, प्यारेलाल जी, बप्पी लहेरी, रविंद्र जैन, राजेश रोशन, दिलीप सेन, गुलाम मुस्तफा खान, उदित नारायण, सोनू निगम, कुमार शाणु, श्रेया घोषाल, अलका याग्निक के साथ काम किया है।
—अनिल बेदाग—