सिंधी समाज ने पाकिस्तान मुर्दाबाद , इमरान खान मुर्दाबाद के लगाए नारे निर्मला की हत्या की करी निन्दा
बरेली। पाकिस्तान में सिंध प्रांत के धोरकी में सिंधी धार्मिक संस्था पर हमले एवं हिंदू लड़की निर्मता चंदानी की हत्या से बरेली के सिंधी समाज में रोष व्याप्त है
युवा हिंदी समाज सिंधी सेंट्रल पंचायत एवं सिंधी पंचायत के पदाधिकारी ने जिला अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया पाकिस्तान में हिंदू समाज के साथ हो रहे अत्याचारों की घोर निंदा की पाकिस्तान मुर्दाबाद , इमरान खान मुर्दाबाद के लगाए नारे ज्ञापन के दौरान नारायण दास , विजय मूलचंदानी , महेंद्र टिम्मानी , प्रकाश , लेखराज मोटवानी , देवीदास कवलानी , श्याम लालवानी आदि मौजूद रहे