दुकान के ताले काटकर हज़ारों रुपये का समान चोरी
बहेड़ी। मुर्गे की दुकान के ताले काटकर अज्ञात चोर नगदी सहित बैटरा चुरा कर हुए फरार। सुबह होने पर जब दुकानदार दुकान पर पहुंचा तो ताले कटे देखकर उसके होश उड़ गए। चोरी की घटना के बाद पीड़ित ने थाने में अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी की तहरीर दी है।
थाने से कुछ कदम की दूरी पर नगर के मोहल्ला नूरी नगर निवासी सलीम अहमद की आसिफ चिकन शाॅप के नाम से दुकान है। बीती वृहस्पतिवार की रात अज्ञात चोर दुकान के ताले काटकर गल्ले में रखे 68 हजार रुपए और दुकान में रखा बैटरा चुरा ले गए। सुबह होने पर जब दुकानदार दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो शटर के ताले गायब होने पर उसने जब दुकान में देखा तो गल्ले में रखी नगदी और दुकान का बैटरा गायब था। चोरी की घटना के बाद पीड़ित दुकानदार थाने पहंुच गया और अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की तहरीर देकर कार्रवाही किए जाने की मांग की।
बैरम नगर (बरेली) से नईम खान की रिपोर्ट !