सिमर का हुआ प्रमोशन
आजकल टीवी सितारों में बॉलीवुड में जाने का एक ट्रेंड सा आ गया है। हर कोई बस एक बार ही सही बड़े परदे पर दिखना चाहता है। मौनी रॉय, अंकिता लोखंडे और मृणाल ठाकुर के बाद दीपिका कक्कड़ यानि आप सबकी सिमर भी बॉलीवुड के बड़े परदे पर दिखने को तैयार हैं ।
जी हां, मौनी रॉय को जहां सलमान खान ने बिग बॉस के मंच पर फिल्म का ऑफर दिया है, तो वहीं अंकिता लोखंडे ‘मणिकार्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ से बॉलीवुड में एंट्री ले रही हैं, इनके अलावा कुमकुम भाग्य में बुलबु बनी मृणाल ठाकुर भी रितिक रोशन के साथ फिल्म ‘सुपर-30’ मे नजर आने वाली हैं। इसी ही फेहरिस्त में अपना नाम लिखवाते हुए, दीपिका जे.पी दत्ता की फिल्म ‘पलटन ‘ से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाली हैं ।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर ‘पलटन’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ‘जेपी दत्ता की फिल्म से करियर की शुरुआत करने के अलावा मैं और क्या मांग सकती थी? पलटन को ज्वॉइन करना गर्व की बात है ।’
जेपी दत्ता ने एक बयान में ‘पलटन’ के बारे में कहा था- ‘फिल्म उन रिश्तों के बारे में है, जो जवान पीछे छोड़ जाते हैं और इससे परिवारों पर कैसा असर पड़ता है? बॉर्डर में जवानों के प्यार के बारे में दिखाया गया था। लेकिन पलटन में उनके पैरेंट्स और भाई-बहनों के बारे में भी दिखाया जाएगा। इसके साथ ही युद्ध के समय जवानों के भाईचारे को भी फिल्म में दिखाया जाएगा।’