सड़को पर पसरा सन्नाटा, कोई नहीं निकला घरों से बाहर !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रात 8 बजे देश वसियों को सम्बोधित किया।
जिसमें उन्होंने 14 अप्रेल तक पूरे देश को लोकडाउन करने का आदेश दिया । उन्होंने हाथ जोड़ के देश के लोगों से घरों से ना निकलने की अपील की उन्होंने ये भी बोला की हमारा देश इतना सक्षम नहीं की नोबल करोना वाइरस से लड़ सके । इसका आख़री इलाज बस यही है की कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर नहीं निकले !