पुराने लखनऊ की सड़कों पर पसरा सन्नाटा*
लॉक डाउन का लोगों ने किया पालन,
करोना वायरस से जनता को निजात दिलाने व बचाने के लिए पुलिस सड़कों पर पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है,
लॉक डाउन व कोरोना वायरस को लेकर पुलिस जनता को कर रही है जागरूक, *आल राईट न्यूज़ लखनऊ*
पुलिस लोगों से अफवाह पर ध्यान ना देने की कर रही है बात तो वही सोशल डिस्टेंस बनाने व मास्क लगाकर घर से निकलने की दे रही है हिदायत।