दुर्गा स्वयं सहायता समूह की सखियों ने पैनी नजर की सुनीता गंगवार का माला पहनाकर स्वागत किया
चाणक्यपुरी में दुर्गा स्वयं सहायता समूह की सखियों ने समूह की साप्ताहिक मीटिंग में पैनी नजर की प्रदेश अध्यक्ष सुनीता गंगवार का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
सुनीता गंगवार पिछले 11 दिनों से पीलीभीत बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक संकरी पुलिया के चौड़ीकरण की मांग को लेकर धरने पर बैठी थीं। सोमवार को पुलिया के चौड़ीकरण को लेकर NHAI के लिखित आश्वासन पर धरना खत्म हुआ था। इस दौरान सुनीता गंगवार ने कहा ये समस्या किसी की व्यक्तिगत नहीं थी ये जनहित की समस्या है और वे जनहित की समस्याओं के लिए हमेशा तैयार हैं। इस दौरान समूह की रोशनी गंगवार और विद्या देवी ने कहा कि जिस तरह सुनीता गंगवार ने एक महिला होकर भी समाज के हित के लिए ये धरना दिया ये बाकई में प्रशंसा की पात्र हैं उन्होंने पैनी नज़र के पदाधिकारियों से इच्छा व्यक्त की कि वे भी संस्था से जुड़कर समाज के लिए कुछ करना चाहती हैं। इस दौरान वेद प्रकाश राठौर, सिद्दीक़ अहमद, वहीद अहमद, रविकांत शर्मा, अनीता सक्सेना, रोशनी गंगवार, सरोज, सुशीला शर्मा, प्रवेश कुमारी, विद्या देवी, पुष्पा शर्मा आदि समूह की सखियाँ मौजूद रहीं।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !