एक अनोखी पहल -3-घन्टे के लिए बनाया गया सिधौली थानाध्यक्ष
सिधौली महिमा शर्मा पुत्री सुरेश कुमार शर्मा निवसी सिधौली जिला सीतापुर महिमा शर्मा कक्षा-9-की छात्रा है उसको -3-घंटे के लिए सिधौली थानाध्यक्ष बनाया गया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक ऐसी मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत किया है जिसमें महिलाओं को न्याय मिल सके ऐसी मिसाल जो सिर्फ किताबों में ही बन कर रह गई सीतापुर जनपद के कप्तान आरपी सिंह के निर्देशन पर सिरौली थाना प्रभारी महिमा शर्मा को बनाया गया चार्ज संभालते ही महिमा शर्मा पहुंची कंप्यूटर रूम किया निरीक्षण उन्होंने वार्ता के दौरान बताया अब महिलाओं पर कोई अत्याचार नहीं होगा उन्होंने बताया मेरे पास अभी एक केस आया है एक बेटा अपनी मां के साथ मारपीट करता है उसका निवारण हम करने जा रहे हैं और अगर कोई केस आता है तो उसका तुरंत निपटारा किया जाएगा
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !