श्याम सिंह पुत्र मुकुंद राम निवासी फरीदपुर ने एडीजी से की शिकायत !
भगवान दास थाना फरीदपुर ज़िला बरेली में श्रीमान जी को एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें झूठे मन गलत आरोप लगाकर श्याम सिंह पुत्र मुन्नीलाल ,राम गोपाल पुत्र चंद्र जैन, सत्येंद्र पुत्र चंद्रसेन, यतेंद्र पुत्र चंद्र सेन व अन्य तीन व्यक्तियों के खिलाफ दरख्वास्त देकर मुकदमा कायम कर आया था !
प्रार्थना पत्र में जो बातें 10 आई हैं वह सब गलत व झूठ है वादी मुकदमा बाज आदमी है अनुसूचित जाति का व्यक्ति होने के नाते एससी एसटी एक्ट का न जाए लाभ उठाता रहा है इससे पहले प्रार्थी व अन्य खिलाफ कई मुकदमे लिख रहे हैं जिससे जांच होने पर प्रार्थी व अन्य लोग निर्दोष पाए गए ! प्रार्थी ने कभी भी वादी मुकदमा भगवानदास गौतम व उसकी पत्नी को ना माता-पिता ना ही अपहरण किया और ना ही जातिसूचक शब्दों को क्या कर उसको अपमानित किया टेबल पुरानी रंजिश के कारण यह झूठा मुकदमा प्रार्थी व अन्य के खिलाफ दिखाया है और यह सरकार से बेवजह लाभ प्राप्त करना चाहता है !