इंस्पायरिंग फिटनेस आइकॉन हैं श्वेता राठौड़
इंस्पायरिंग फिटनेस आइकॉन हैं श्वेता राठौड़
मुंबई : श्वेता राठौड़ को ईटी नाउ द्वारा हाल ही में प्रतिष्ठित वर्ल्ड वुमेन अचीवर्स अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है। श्वेता फिटनेस आइकॉन हैं जिन्होंने फिटनेस के प्रति युवाओं और समाज को प्रेरित करने के लिए खुद को समर्पित कर दिया है। श्वेता राठौड़ इस अवॉर्ड को पाकर बेहद उत्साहित हैं। श्वेता राठौड़ कहती हैं “युवाओं को फिट रहने के लिए मैंने उन्हें काफी प्रेरित किया है। समाज के प्रति मेरे इस योगदान की वजह से मुझे इस अवॉर्ड के लिए चुना गया तो मुझे बेहद खुशी हो रही है क्योंकि मुझे लगता है कि फिटनेस हर इंडियन का मौलिक अधिकार है।”
आपको बता दें कि श्वेता ऐसी पहली भारतीय महिला हैं जिन्होंने मिस वर्ल्ड फिटनेस फिजिक, मिस एशिया फिटनेस फिजिक का खिताब जीता है और फिटनेस फिजिक में मिस इंडिया टाइटल के साथ हैट्रिक बनाई है। श्वेता राठौड़ कहती हैं “मेरा सपना भारत को हमारी सरकार की पहल की तर्ज पर ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर लाना है।”
उललेखनीय है कि श्वेता राठौड़ एक एनजीओ ‘गॉड्स ब्यूटीफुल चाइल्ड’ भी चलाती है। यह एन जी ओ विशेष रूप से वंचित बच्चों को उनके विकास और महिला सशक्तीकरण के लिए प्रोत्साहित करती है। एक तरह से श्वेता राठौड़ एक इंस्पायरिंग फिटनेस आइकॉन हैं, जो आज के युथ को फिट रहने का मंत्र देती रहती हैं।