बरेली शटर में आया करंट युवक की मौत
बरेली के थाना कोतवाली के मोहल्ला कासगरान निवासी नत्थू कश्यप का पुत्र किशन कश्यप की करंट लगने सो मौत हो गई किशन कश्यप आरओ पानी की दुकान पर काम करता था शाहदाना पर एक दुकान पर पानी देने गया था उसने पानी रखने के लिए शटर का सहारा लिया शटर में करंट आ रहा था जिसकी चपेट में आने से झुलस गया किशन को अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शब को पोस्मार्टम को भेजा।