श्री शिरडी साईं सेवा ट्रस्ट कराएगा ३८ निर्धन कन्याओं का विवाह !
श्री शिरडी साईं सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में 3 मार्च को ३८ निर्धन कन्याओं का विवाह कराया जायेगा ! यह जानकारी देते हुए श्री शिरडी साईं सेवा ट्रस्ट के सर्वकार पंडित पंडित सुशील कुमार पाठक ने बताया श्री शिरडी साईं सेवा ट्रस्ट के सहयोग से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विवाह कराया जाएगा !
कन्या के विवाह के समय ₹35000 बैंक खाते में मिलेंगे और ₹10000 का सामान उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मिलेगा ! विधवा तलाकशुदा को ₹35000 बैंक खाते में जमा होंगे और १०००० सामान भी उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दिया जाएगा ! इसके लिए कन्या का किसी भी नेशनल बैंक में खाता होना जरूरी है ! तलाक शुदा को न्यायालय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा ! मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लाभ के लिए सामान्य जातियों को छोड़कर आए प्रमाण पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करना होगा ! इस अवसर पर एक प्रेसवार्ता में पंडित सुशिल पाठक ने बताया की इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे और श्री साईं नाथ का मानव सेवा का यज्ञ चलता रहेगा ! इस अवसर पर पंडित सुशील पाठक, रितेश पाठक, राजन सैनी, हिमांशु दीक्षित, शिवांशु, शुभम, विवेक, सूरज आदि उपस्थित थे।