श्री बांके बिहारी मंदिर में धूमधाम से मनाई गई राधा अष्टमी
राजेंद्र नगर बरेली स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी से चल रहे श्री राधा अष्टमी कार्यक्रमों का सोमवार को बड़े ही श्रद्धा एवं उल्लास के साथ सम्पन्न हुए महोत्सव का समापन हो गया! प्रात: 9:00 बजे संकीर्तन से प्रारंभ हुआ कार्यक्रम दोपहर 3:00 बजे तक चलता रहा!
प्रातः 9:00 बजे से श्री बांके बिहारी संकीर्तन मंडल द्वारा भजनों की मनोहारी प्रस्तुति दी गई! महिला संकीर्तन मंडल द्वारा भी श्री राधा कृष्ण से संबंधित विभिन्न भजन गाए गए! 12:00 बजे से प्रारंभ हुए भंडारे में हजारों लोगों ने एक साथ प्रसाद ग्रहण किया! “गोविंद चले आओ गोपाल चले आओ” “मुझे लगी श्याम संग प्रीत दुनिया क्या जाने” “मैंनू नचणां मोहन दे नाल अज मैंनू नच लैण दे” आदि भजनों पर उपस्थित श्रद्धालु नाचते रहे! भजनों का कार्यक्रम मध्यान्ह 12:00 बजे तक चला!
जन्माष्टमी एवं राधा अष्टमी महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देने वाले अनेक बच्चों को पुरस्कृत किया गया ! पुरस्कार वितरण उपरांत आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ समारोह का समापन हुआ !
सुरेश पाठक, जगदीश भाटिया (मीडिया प्रभारी), विजय गुप्ता, विजय बंसल, जे पी भाटिया, दिनेश तनेजा ने उपस्थित समस्त श्रद्धालुओं मीडिया एवं अन्य सहयोग कर्ताओं इत्यादि के प्रति आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया!