श्री श्याम प्रेम मण्डल ट्रस्ट द्वारा त्रयोदश श्री श्याम साप्ताहिकी 27 से !
बरेली में श्री श्याम प्रेम मण्डल ट्रस्ट ने एक बार पुनः अपना वार्षिकोत्सव “ त्रयोदश श्री श्याम साप्ताहिकी ‘ ‘ के रूप में मंगलवार , दिनांक 27 नवम्बर , से सोमवार , दिनांक 3 दिसम्बर , तक नगर के विभिन्न स्थानों पर मनाया जायेगा !
दिनाँक 27 नवम्बर को सी ए विशाल अग्रवाल ,शास्त्रीनगर , निकट खान मार्केट, 28 तारीख को हरि प्रकाश अग्रवाल , लक्ष्मी कोल्डस्टोर सत्संग भवन फ़रीदपुर, 29 तारीख को विपिन गोयल गुजरात एपार्टमेंट प्रेमनगर में ,30 तारीख को श्री हरि मन्दिर प्रांगण मॉडल टाउन में ,एक दिसम्बर को सोमनाथ मन्दिर , प्रभात नगर में, 2 दिसम्बर को सुधीर अग्रवाल , श्री रामायण मन्दिर , माधौवाडी मे ,3 दिसम्बर सोमवार को अशोका फ़ोम परिवार रामपुर गार्डन फायर सर्विस के सामने ! इसकी जानकारी श्री श्याम प्रेम मण्डल ट्रस्ट ने दी !