श्री श्री रविशंकर को बरेली के आला हजरत मदरसे में नहीं घुसने दिया गया

madrse

बरेली में अयोध्या मसले के सुलह के लिए पहुंचे श्री श्री रविशकंर को नहीं दी गई दरगाह आला हजरत में कोई तरजीह , दरगाह से जुड़े मथुरापुर स्थित मदरसे में भी श्री श्री को नहीं दिया गया घुसने , मदरसे के गेट का नहीं खोला गया ताला

sri1

बरेली में आईएमसी के राष्ट्रिय अध्यक्ष और दंगो के आरोपी मौलाना तौकीर रज़ा से मिलने पहुंचे श्री श्री रविशंकर को बरेली के आला हजरत मदरसे में नहीं घुसने दिया गया और गेट का ताला तक नहीं खोला गया जिसके बाद वो वहां से सीधे अलखनाथ मंदिर पहुंचे | वही उन्होंने अपने सीरिया वाले बयां पर विवाद उठता देख कहा की उन्होंने देश में अमन कायम रखने के लिए बयां दिया था | उन्होंने कहा की अयोध्या में मंदिर और मस्जिद दोनों बनने चाहिए |  वही मौलाना तौकीर रज़ा ने कहा की कुछ लोग ऐसे है जो मंदिर मस्जिद के नाम पर देश का माहौल बिगड़ना चाहते है .

उन्होंने कहा की सोल्यूशन एक ही है की हम दोनों अपने अपने पक्षों को बैठकर बातचीत करे | कहा की मै ये नहीं चाहता की एक का दिल तोड़कर दूसरा खुशिया मनाये जश्न मनाये | उन्होंने कहा की श्री श्री इसी काम के लिए निकले है | जब उनसे राम मंदिर बनने के बारे में पुछा गया तो मौलाना ने कहा की ये सवाल मुझसे नहीं करना चाहिए | उन्होंने कहा की जो दो से 282 तक पहुंच गए है और 382 तक भी पहुंचना चाहेंगे वो भी इस मसले का हल नहीं चाहते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: