श्री साई बाबा का सौवाँ परिनिर्वाण दिवस साई सर्वदेव मंदिर श्याम गंज में विधिवत ढंग से मनाया !
श्री साई बाबा का सौवाँ परिनिर्वाण दिवस साई सर्वदेव मंदिर श्याम गंज में विधिवत ढंग से मनाया !
विजयादशमी 19 अक्टूबर 2018 शुक्रवार के शुभ अवसर पर श्री साई बाबा का सौवाँ परिनिर्वाण दिवस साई सर्वदेव मंदिर श्याम गंज में विधिवत ढंग से मनाया गया। ट्रस्ट के सर्वराकारा पंडित सुशील पाठक ने बताया कि आज ही के दिन,हिंदी तिथि के अनुसार साई बाबा ने 15 अक्टूबर 1918 (विजयादशमी) को महा समाधि ली थी,तब से प्रतिवर्ष उनका समाधि दिवस पूरे विधि विधान से साई की शिक्षाओं और उद्देश्यों के अनुरूप मनाया जाता है। आज उनकी समाधि को सौ वर्ष पूरे होने पर साई मंदिर में बाबा को सुबह कांकड आरती के साथ गणेश गायत्री कलश एवं साईं पूजन किया गया ! उसके बाद साईं नाथ का महाभिशेक किया गया ! नवीन वस्त्र धारण कर उनकी पूजा की गई।तत्पश्चात मध्यान्ह आरती के साथ साईं के आदेशानुसार विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जो कि दोपहर 12-30 बजे से शाम तक चलता रहा ।इस भंडारे में शहर के छोटे बड़े,गरीब अमीर , बच्चों,युवाओं और बुजुर्गों ने प्रसाद प्राप्त किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री अनिल कुमार सक्सेना एडवोकेट डॉ अवधेश चंद्र त्रिपाठी,संजय अयलनि,दीपाली अग्रवाल,अन्नू जायसवाल,वीरेंद्र सिंह राणा, पी सी नायक,जे सी पालीवाल,ज्ञानी कॉल सिंह गौरव अरोड़ा, मनोज मूलचंदानी, साधना गुप्ता,पी के जौहरी,विकास मेहरा,चिम्मन सिंधी,पंडित इंद्रदेव त्रिवेदी,नीलिमा पाठक,अनुराधा शर्मा,पाकीजा,हिमांशु दीक्षित,राजन सैनी,हितेश पाठक,अनुराधा शर्मा, चंद्र प्रभा,प्रेम सागर शर्मा ,सत्यवती पाठक,नदीम इकबाल व तमाम मीडिया कर्मी भी उपस्थित रहे ।