श्री राधा रानी सत्संग समिति करेगी 7 दिवसीय श्रीमद्भभागवत कथा का आयोजन।
बरेली। श्री राधा रानी सत्संग समिति द्वारा मुख्य भागवत कथा का आयोजन ४जनवरी से १०जनवरी तक टीबरी नाथ मंदिर कथा स्थल पर किया जाएगा,
ये जानकारी देते हुए मुख्य यजमान विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतोल और आयोजन समिति के अध्यक्ष व्यापारी नेता राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि बाल व्यास राधा स्वरूप पुज्या जया किशोरी जी भक्तों को भागवत ज्ञान से उत्सर्जित कराएंगी।४जनवरी को प्रातः ९.३० पर प्रभात नगर सोमनाथ मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी जिसमें आयोजक परिवार की ३००महिलाएं भाग लेंगी। कथा संयोजक प्रवीण गोयल नेबताया की पंडाल में १२००० लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है । उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बताया कि सात दिन की कथा के १४,यजमान परिवार तय किए गए है।सीता राम मोहता,महेश कन्नोजिया,विक्की भरतोल,अवदेश डब्बू,कैलाश मित्तल, समित अग्रवाल,जुगल सुखानी आदि सभी व्यवस्थाएं को संभालेंगे।