श्री गणेश महोत्सव पर विसर्जन शोभा यात्रा
बाबूराम धर्मशाला शिवाजी मार्ग आलमगिरी गंज बरेली में दिनांक 13 सितंबर से चलने वाले गणेश महोत्सव को बड़ी धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया !नाथ नगरी बरेली में नाथ नगरी के राजा गणपति बप्पा की शोभायात्रा निकालकर विसर्जन किया ! प्रात 7:00 बजे से हवन पूजन किया गया! हवन पूजन में आहूतियां आहूतियां दी गई जिसे अपने धर्म में संस्कृति को बढ़ावा मिले एवं अपने देश में आपदा ना आए एवं सभी लोग संतान संस्कृति को आगे बढ़ाएं एवं अखंड भारत के संकल्प के लिए आहुति दी गई ! सुबह 11:00 बजे गणपति बप्पा के विसर्जन की मारती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए ! भगवान श्री गणेश जी की पूजा करने से परिवारिक एवं व्यापारिक लाभ होता है ! सभी देवी देवताओं में इसलिए चिल्ली गणेश जी का प्रथम पूजन किया जाता है ! बरेली नाथ नगरी में विधान हर्ता गणपति बाबा का श्रद्धा भाव बढ़ा है इसलिए बरेली में हजारों की संख्या में स्थापना कर महोत्सव मनाया जा रहा है ! संस्थापक अध्यक्ष श्री अनिल पाटिल जी के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली गई ! शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री दिनेश दुबे पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री किसान मोर्चा व विशिष्ट अतिथि श्री राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल विधायक बिथरी चैनपुर जीने रथ पर सवार गणपति बप्पा की आरती कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया ! सभी भक्तगण नाचते गाते गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोष के साथ एक दूसरे के ऊपर गुलाल डालकर गुलाल से होली खेलते हुए बप्पा की विदाई यात्रा में हजारों भक्त शामिल हुए! गणेश सावंत ने कहा कि लोगों की गणेश महोत्सव के प्रति आस्था बड़ी है इसलिए गणेश जी की बरेली में सैकड़ों जगह स्थापनाएं हुई है ! कई घरों में तो लोगों ने अपने-अपने पूजा घर में विघ्न हरता श्री गणेश जी को स्थापित किया जो कि बरेली हिंदू समाज की आस्था का केंद्र है जिनका आज विसर्जन हो रहा है ! शोभायात्रा में मुख्य रूप से गणेश महोत्सव की युवा टीम उमेश शंखधार,निमित्त गोयल, विशाल सक्सेना, अनमोल रस्तोगी ,मुनीश शर्मा, मनोज अरोड़ा ,आरस अग्रवाल, नन्हे भारद्वाज, संचित अग्रवाल, दीपक राणा जी,मराठा दशरथ ,मराठा संतोष,मराठा शिवा शर्मा,अविनाश पाटील, मनोज वर्मा ,अनिल पाटील आदि शामिल रहे!