श्री चित्रगुप्त चैरिटेबल ट्रस्ट पंजीकृत नाथ नगरी बरेली धाम द्वारा बसंत महोत्सव समारोह
आज दिनांक 30.01. 2020 को श्री चित्रगुप्त चैरिटेबल ट्रस्ट पंजीकृत नाथ नगरी बरेली धाम द्वारा बसंत महोत्सव समारोह
श्री श्री काली मां मंदिर इज्जत नगर स्टेशन के सामने मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलन संरक्षक विधायक डॉ अरुण कुमार पार्षद सतीश कातिब जी श्री शिवकुमार बरतरिया अविनाश चंद्र सक्सेना ने किया तत्पश्चात अध्यक्ष पंकज सक्सेना सचिव अपुल श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष बिनायक श्रीवास्तव रंजन कुमार श्रीवास्तव उपाध्यक्ष अश्वनी कमठान वरिष्ठ समाजसेवी सुधा सक्सेना मुकुल कुमार आदि ले मां सरस्वती जी के माल्यार्पण किया इस अवसर पर विधि विधान एवं मंत्र उच्चारण के साथ हवन प्रारंभ हुआ हवन में मुख्य रूप से मधु लता बरतरिया, रश्मि सक्सैना, पिंकी श्रीवास्तव,अर्पिता सक्सेना,आलोक प्रधान, आदि ने भाग लिया बीच-बीच में मंत्रोच्चारण एवं जयघोष से पूरा वातावरण भक्ति में हो गया हवन के बाद महाआरती की गई कार्यक्रम में 2 वर्षीय बार एसोसिएशन चुनाव में विजय हुए आलोक प्रधान एडवोकेट अनूप सिन्हा एडवोकेट एवं अर्पिता सक्सेना एडवोकेट को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया तत्पश्चात प्रसाद वितरण 2000 लोगों को तहरी भोज कराया गया इस अवसर पर नगर विधायक अरुण कुमार ने कहा कि इस तरीके के आयोजनों से धार्मिक भावना बढ़ती है और समाज में ऊंच-नीच का भेद मिटता है सतीश कातिब ने कहा की अध्ययनरत बच्चों को मां सरस्वती की पूजा जरूर करनी चाहिए क्योंकि मां सरस्वती ज्ञान की देवी है हमें सही गलत का ज्ञान कराती हैं संरक्षक शिवकुमार बस्तरिया ने कहा मां वीणे वाली की आराधना से हमें अपनी संस्कृति का ज्ञान होता है हम सभी को माता सरस्वती की पूजन करना चाहिए क्योंकि मां सरस्वती ज्ञान की बुद्धि की संस्कृति की देवी है श्री अविनाश चंद्र सक्सेना ने कहा बसंत पर्व मनाने से हमारे मन में एक नई ऊर्जा एवं स्फूर्ति आती है अध्यक्ष पंकज सक्सेना ने कहा की खिचड़ी भोज करने से मन में असीम शांति होती है और एक दूसरे की सेवा करने की भावना पैदा होती है इस अवसर पर संरक्षक शिवकुमार भारत दरिया अविनाश चंद्र सक्सेना पंकज सक्सेना अतुल श्रीवास्तव प्रिय रंजन श्रीवास्तव विनायक श्रीवास्तव अश्वनी कप्तान मुकुल कुमार बृजेश कुमार आलोक प्रधान श्रीमती मधु लता बस्तरिया श्रीमती पिंकी श्रीवास्तव पिंकी सिंह रश्मि सक्सैना अर्पिता सक्सेना अंशिका सक्सेना पूर्णिमा सक्सेना सुमन झा नामन्या सक्सेना कंचन श्रीवास्तव रूपन शिवपुरी आदि ने भाग लिया