शौचालय बनाने के विवाद में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, 4 घायल !

बरेली के थाना नवाबगंज के गांव पचुआ निवासी शिशुपाल स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत अपनी जगह में शौचालय बनवा रहा था तभी अचानक मंगल सेन हेमराज आ गए ! शौचालय का विरोध करने लगे !

शिशुपाल ने कहा हम अपनी जगह में बनवा रहे है तभी हेमराज , मंगलसेन , रामौतार , प्रमोद , नत्थू लाल प्रतीक , रामस्वरूप ने चाकू कांता डंडों से हमला कर दिया, त्रिभुवन सिंह के चाकू मार दिए और शिशुपाल , खेमपाल , कांति देवी , मोहन देवी सभी को डंडा काटा चाकू से हमला कर दिया जिसमें यह सभी पांचों लोग घायल हो गए ! घायलो को नवाबगंज सी एच सी पर भर्ती कराया ! त्रिभुवन सिंह की हालत ज्यादा गम्भीर होने के कारण बरेली ज़िला अस्पताल को रेफर कर दिया ,जहा इलाज के दौरान त्रिभुवन की मौत हो गई ! पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: