सवालों के बीच लघु कथा संग्रह का हुआ विमोचन
बरेली। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तत्वावधान में लक्ष्मी बाई विधा मंदिर के सभागार में डॉ सुरेश बाबू मिश्रा साहित्य भूषण के लघुकथा संग्रह “सवालों के बीच का” का विमोचन संपन्न हुआ।
विमोचन नगर विधायक अरुण कुमार एवं अभिराम साहित्यिकी पत्रिका के संपादक तथा देश के प्रसिद्ध कथाकार डॉ उमेश महा दोषी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांतीय संरक्षक एवं महान शिक्षाविद डॉ एन एल शर्मा का अभिनंदन भी किया गया । उपस्थित साहित्यकारों ने सवालों के बीच लघुकथा संग्रह पर अपने विचार व्यक्त किए।
डॉ एन एल शर्मा के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला समारोह के मुख्य अतिथि नगर विधायक डॉ अरुण कुमार ने डॉ सुरेश बाबू मिश्रा को एक वरिष्ठ साहित्यकार बताते हुए उनके लघुकथा संग्रह “सवालों के बीच” के प्रकाशन पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह लघु कथा संग्रह पाठकों के बीच में बहुत लोकप्रिय होगा। विधायक डॉ अरुण कुमार ने डॉ एन एल शर्मा के शतायु होने की कामना की । विशिष्ट अतिथि उमेश महदोषी ने “सवालों के बीच” लघुकथा संग्रह पर प्रकाश डालते हुए कहा लघुकथा वर्तमान समय की एक लोकप्रिय विधा है और इस वर्ष लघु कथा की स्वर्णजयंती मनाई जा रहा है।
ऐसे में साहित्य भूषण डॉ सुरेश बाबू मिश्रा का लघु कथा संग्रह लघुकथा के क्षेत्र में मील का पत्थर सिद्ध होगा। इससे पूर्व मोहन चंद पांडे की सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांतीय संयुक्त मंत्री रोहित राकेश, कोषाध्यक्ष दीपंकर गुप्त, गुलाब राय इंटर के पूर्व प्रधानाचार्य महेश चंद शर्मा डॉक्टर नितिन सेठी, उमेश गुप्ता, सुरेंद्र बीनू सिन्हा ने डॉ एन एल शर्मा के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम का संचालन इंद्र त्रिवेदी ने किया समारोह में विनोद कुमार गुप्ता, डॉ शरद कांत शर्मा, डॉ रवि प्रकाश शर्मा, प्रवीण शर्मा नवगीतकार रमेश चंद गौतम, सुमित मिश्र, इतिहासकार रंजीत पांचाले, पत्रकार निर्भय सक्सैना, दिनेश पवन, प्रमोद अग्रवाल विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं बड़ी संख्या में साहित्यकार तथा बुद्धि जीवी व छात्र मौजूद रहे ।
कार्यक्रम के संयोजक उमेश गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।
बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !