शूटिंग वर्ल्ड कप – 50 मी.राइफल इवेंट में अंजुम ने जीता सिल्वर मेडल,8 मेडल जीत, सूची में अव्वल भारत
इंडियन शूटर अंजुम मुद्गिल ने मैक्सिको के ग्वाडलजारा में आयोजित शूटिंग वर्ल्ड कप राइफल/पिस्टल/शॉर्टगन में इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) में पहला मेडल अपने नाम किया है। 24 साल की चंडीगढ़ की शूटर अंजुम ने मौजूदा वर्ल्ड कप के छठे दिन महिलाओं की मेडल 50मीटर राइफल के 3 पॉजिशन (3P) में अपने नाम किया।
प्रतियोगिता के छठे दिन चल रही तेज हवा के बीच यहां शूटिंग आसान नहीं थी। इस चुनौती भरे दिन में अंजुम ने शानदार प्रदर्शन किया और वह सिर्फ चीन की रूइजियो पेइ से पीछे रहीं। महिलाओं की 50मीटर राइफल के 3 पॉजिशन (3P) में चीन की रुइजिआओ पे ने इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल (455.4) जीता, जबकि चीन की ही टिंग सुन (442.2) को ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुआ। अंजुम का ISSF वर्ल्ड कप में यह पहला पदक है।
12 मार्च तक चलने वाले शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत कुल 8 पदकों के साथ पहले स्थान पर बरकरार है, जिसमें 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। चीन (5) और फ्रांस (4) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
मौजूदा शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत की मनु भाकेर ने दो गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। उनके अलावा एक गोल्ड उनके अलावा एक गोल्ड मेडल शहजर रिजवी के हिस्से आया है । उनके अलावा एक गोल्ड मेडल शहजर रिजवी के हिस्से आया है।